चल आज फिर निठल्लापन जीते हैं
तू नुकड़ वाली दुकान पे टाइम से आजाना
मैं भी सबको ले आता हूँ
भागम भाग वाली ज़िंदगी से
चल कुछ लम्हे चुराते हैं
अपना बाहर वाला दोस्त भी आया इस बार
चल फिर महफ़िल जमाते हैं
कोई फुल चाय पिए गा नहीं
कई बार कटिंग मगाते हैं
सब कोई एक कश मार कर सुट्टा बढ़ाये गा
और पी कर नहीं कोई चिल्लाए गा
ख़तम हो जाने पे दारू मैं नहीं जाऊ गा
कल भी मैं ही गया था इस लिए नहीं जाऊ गा
घुल गए जो पल नौकरी के आबो हवा मेँ
चल उनमे से कुछ फ़िल्टर कर लाते हैं
चल दोस्तों एक बार फिर महफ़िल सजाते हैं