WELCOME TO PIYUSH'S BLOG :)

rss

Wednesday, July 24, 2013

आप को देखकर दिल में ये ख्याल आया

इस बार तो आपने कुछ कहर सा ढा दिया 
यू कहे तो आपने आसमा को ज़मी पर ला दिया
कौन कहता है कि  चाँद बस आसमा में ही दिखेगा  
एक नज़र कोई आप पर भी डाले 
सर उठाना छोड़ देगा 
आप के हुस्न की तारीफ़ में क्या कहु 
देख ले बादल भी जो आप को गरजना छोड़ देगा 
आखों में चमक होठो पर वो मुस्कान 
गर देख ले खुदा भी जो आप को 
खुदाई छोड़ देगा 
आचल को आप ने यू हवा में जो लहराया 
फ़िज़ावो ने एक नया गीत गाया 
कुछ सितारे जो टाक दू आप के आचल में 
फिर सारी कायनात ही आप को देख कर जाये सरमा
आप से मिल कर कुछ नया करने को मन चाहा
आप को देखकर दिल में ये ख्याल आया

No comments:

Post a Comment

 
Entertainment Top Blogs A1 Web Links -