इस बार तो आपने कुछ कहर सा ढा दिया
यू कहे तो आपने आसमा को ज़मी पर ला दिया
कौन कहता है कि चाँद बस आसमा में ही दिखेगा
एक नज़र कोई आप पर भी डाले
सर उठाना छोड़ देगा
आप के हुस्न की तारीफ़ में क्या कहु
देख ले बादल भी जो आप को गरजना छोड़ देगा
आखों में चमक होठो पर वो मुस्कान
गर देख ले खुदा भी जो आप को
खुदाई छोड़ देगा
आचल को आप ने यू हवा में जो लहराया
फ़िज़ावो ने एक नया गीत गाया
कुछ सितारे जो टाक दू आप के आचल में
फिर सारी कायनात ही आप को देख कर जाये सरमा
आप से मिल कर कुछ नया करने को मन चाहा
आप को देखकर दिल में ये ख्याल आया
No comments:
Post a Comment