इक आसु है अंगोरो की
कुछ मरी हुई आरजुएं है
सोये हुए एहसास की झाकी है
अभी सीने में साँस बाकि है
हौसलों की बुनियाद अब गिरी नहीं
अभी जेहन में आग बाकि है
मैं उजड़े गुलिस्ता का रखवाला हूँ
अभी सावन की फुहार बाकी है
सब रूठ चुक मुझसे
मैं हार चूका सबसे
पंखो में जोश अभी बाकी हैं
गिरा सके कोई आंधी मुझे कहाँ
मेरी हिम्मत में अभी जान बाकी है
कुछ मरी हुई आरजुएं है
सोये हुए एहसास की झाकी है
अभी सीने में साँस बाकि है
हौसलों की बुनियाद अब गिरी नहीं
अभी जेहन में आग बाकि है
मैं उजड़े गुलिस्ता का रखवाला हूँ
अभी सावन की फुहार बाकी है
सब रूठ चुक मुझसे
मैं हार चूका सबसे
पंखो में जोश अभी बाकी हैं
गिरा सके कोई आंधी मुझे कहाँ
मेरी हिम्मत में अभी जान बाकी है
No comments:
Post a Comment