WELCOME TO PIYUSH'S BLOG :)

rss

Wednesday, November 13, 2013

मौन है शब्द

आज मौन है शब्द
लिखने को भी कुछ बच नहीं
लगता है कुछ इस तरह
शारीर में आत्मा भी रहा नहीं
न कोई मंज़िल नजर आरही
मुड़ने को भी कोई मोड़ दिखा नहीं
आज शांत हो गया ये मन
कोई सोच भी आता नही
कुछ एक वेदनाएं है
पर साफ़ नजर आता नहीं
सांसो में कुछ उतार चढ़व से है
पर उखड जाये ऐसा लगता नहीं
मेरी डोर अब किधर लिए जारही
हवावो का इरादा समझ पा रहा नहीं
बस उही बस इसी तरह
क्या है और क्या नहीं

No comments:

Post a Comment

 
Entertainment Top Blogs A1 Web Links -