WELCOME TO PIYUSH'S BLOG :)

rss

Saturday, October 24, 2015

SEO का दर्द

हमे तो Bookmarking ने मारा Directory में कहाँ दम था
मेरी site गिरी उस Keyword पर जिस पर Competition कम था


नया साल आया नयी उमीदो के साथ
कुछ बात होगी  नयी कुछ बाते खास
बड़े इंतजार में थे, हम मुस्किलो के खान में थे
गूगल के पांडा, पेगुइन और PR अपडेट के बाद
सब साइटो की Ranking  गिर गई
और हमारी सैलरी वाली अपडेट लटक गई
कहाँ सोचा था की बढ़ी सैलरी से देख आये गे धूम-3
और तो और एक जो अकेली बची गर्लफ्रेंड थी वो भी चली गई
ये साल तो गया उ ही खाली
आने वाले साल में
करनी होगी Bookmarking वो भी High PR वाली
सबसे जादा इनसे ही लगता है डर
आज खुली तो कल 404 का Error
Directory की साइटे तो लगे प्रियतमा का भाई
हम submit कर कर के हारे पर Approval एक भी नहीं आई
Article और Press Release ने भी कम सितम नहीं ढ़ाया
कुछ एक तो ऐसी है जिनका Email Verification Link ही आज तक नहीं आया
अब तो आने वाला साल ही कुछ कमाल दिखाए गा
मेरी डूबती साइटो की Ranking  बचाए गा
पर इस बात का भी लगता है डर
कही गूगल जी महाराज और न जाये बिगड़
अभी तक तो पांडा, पेगुईं और हमिंग बर्ड है लाया
इस साल हांथी, गैंडा और जिराफ़ भी न आजाये

No comments:

Post a Comment

 
Entertainment Top Blogs A1 Web Links -