हमारे ख्यालात अब मिलने लगे है
आँखे अब दोनों के रात जगने लगे है
दूरिया अब नजदीकियों में बदल रही है
प्यार के अंकुर अब पनपने लगे है
कुछ शरारती ये निगाहे हो चली है, और
हमभी शरारत कुछ करने लगे है
मैं तुम्हे देख कर मुस्कुराने लगा हूँ
तुम मुझे देख शर्माने लगी हो
तुम्हारी खामोशिया अब समझ आने लगी है
तुम भी मेरे नाम पर इतराने लगी हो
मेरी हर धड़कन तुम्हारे नाम से गुजती है
तुम्हारी आरजुएं मेरा नाम गाने लगी है
अब बाकी रह गया कहाँ कुछ
दिल हमारा एक दूसरे का होने लगा है
तुम मुझे समझने लगी हो
मैं तुम्हे समझने लगा हूँ
आँखे अब दोनों के रात जगने लगे है
दूरिया अब नजदीकियों में बदल रही है
प्यार के अंकुर अब पनपने लगे है
कुछ शरारती ये निगाहे हो चली है, और
हमभी शरारत कुछ करने लगे है
मैं तुम्हे देख कर मुस्कुराने लगा हूँ
तुम मुझे देख शर्माने लगी हो
तुम्हारी खामोशिया अब समझ आने लगी है
तुम भी मेरे नाम पर इतराने लगी हो
मेरी हर धड़कन तुम्हारे नाम से गुजती है
तुम्हारी आरजुएं मेरा नाम गाने लगी है
अब बाकी रह गया कहाँ कुछ
दिल हमारा एक दूसरे का होने लगा है
तुम मुझे समझने लगी हो
मैं तुम्हे समझने लगा हूँ



A1 Web Links -
No comments:
Post a Comment