WELCOME TO PIYUSH'S BLOG :)

rss

Wednesday, June 22, 2016

कब आवोगी तुम मिलने मुझसे

दिल की प्यास बहुत हैं
मन में आस बहुत हैं
कब आवोगी तुम सजनी
मिलने मुझसे
हर एक दिन एक साल हो जैसे
आजावो की अब चैन नहीं हैं
दिल मेरा वही
अब बेचैन बहुत हैं
कब आवो गी सजनी
तुम मिलने मुझसे
कह दो की प्यार बहुत है
प्रिये तुमसे मिलने को
ये दिल बेताब बहुत हैं
इन आँखो से बहती
अंश्रु धारा
मन तुम बिन बेचैन बहुत है
जल्दी होगा मिलान हमारा
अब ये दुरी मुझ पे भी भारी है
मैं आउ गी साजन
जल्दी ही तुमसे मिलने
प्राण प्रिये अब क्या बोलू मैं अपनी पीड़ा
हर पल पल पल बस तुमको ही ढूढे मेरे नैना
मैं तुमसे दूर बहुत हूँ
समझो कितना मैं मजबूर बहुत हूँ
तुम जीवन संगनी मेरी
समझो मेरी व्यथा पुरानी
कब आवो गी सजनी
तुम मिलने मुझसे
कब होगी तुम पास हमारे
 
Entertainment Top Blogs A1 Web Links -